NIOS Education - ओपन स्कूल से शिक्षा




केंद्रीय सरकार ने पिछले कई वर्षों से नयी दिल्ली में देश के उन सभी लोगों के कल्याण के लिए जिन्होंने किसी भी कारण से औपचारिक शिक्षा नहीं प्राप्त की ‘CBSE बोर्ड’ के पाठ्यक्रम के अनुसार अन्य राज्य के बोर्डों के बराबर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया है. हाई स्कूल परीक्षा पास करने के लिए छात्र/छात्रा की कम से कम उम्र 14 वर्ष होनी चाहिए तथा या तो उसने आठवीं की परीक्षा किसी विध्यालय से पास की हो या आठवीं पास की योग्यता रखता हो, हाई स्कूल परीक्षा में बैठ सकता है. उसे इस परीक्षा में बैठने के लिए हिंदी, अंग्रेजी तथा अन्य भाषाओं में से एक तथा कला, वाणिज्य तथा विज्ञान के तमाम विषयों में से कोई चार विषय लेने होंगे. उसे प्राइवेट तौर पे पढ़ाई करनी होगी. पढ़ाई के साथ-साथ वो अन्य कार्य करके धन-उपार्जन कर सकता है. एक बात ये विशेष ध्यान देने की है कि गणित विषय लेना आवश्यक नहीं है.
इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने के लिए एक भाषा तथा अन्य कोई चार विषय लेने होंगे. इसमें कला, वाणिज्य तथा विज्ञान के कई विषय है.

Comments